ट्रेन से कटकर युवक की मौत

रुद्रपुर। बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के भूरारानी रेलवे लाइन पर संदिग्ध हालात में एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक के परिजनों को भी सूचना भेजी गई है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी 22 वर्षीय इन्दर कुमार पुत्र गोविन्द राम भूरारानी मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहता था। बुधवार देर रात दस बजे कंपनी में काम करने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान भूरारानी रेलवे लाइन में युवक कि संदिग्ध हालात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई

Image result for ट्रेन से कटकर युवक की मौत

युवक की मौत की खबर लगते ही वहां भीड़ इक_ा हो गई। सूचना पर पहुंचे बाजार चौकी के एसआई अशोक कुमार फत्र्याल ने शव को कब्जे में लेकर युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया, वे अल्मोड़ा से रुद्रपुर को रवना हो गए हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …