अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

THE BLAT NEWS

हरिद्वार; कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत पत्र देकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी (निरंजनी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली में श्रीमहंत रविंद्र पुरी और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। गुरुवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी रानीपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे। इस दौरान गौरव चौहान ने आरोप लगाया कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने विधायक को लेकर टिप्पणी की है। साथ ही घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।Image result for अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शनइस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महेश प्रताप राणा, अनिल भास्कर, हिमांशु बहुगुणा, अशोक उपाध्याय, अनिल कपूर, शुभम अग्रवाल, विपिन पेवल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।
अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया प्रदर्शन;
कांग्रेस ओबीसी मोर्चे के अध्यक्ष अंकुर सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर विधायक रवि बहादुर के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक रवि बहादुर को धमकी दी जा रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान यशवंत सैनी, सौरव सैनी, राहुल चौहान, फारुख, स्वाति शर्मा, सपना सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …