द ब्लाट न्यूज़ नगर निगम समेत 18 नगर निकायों के 329 वार्डों के लिए 11,77,317 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनमें 6.22 लाख पुरूष मतदाता ओर 5.55 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।तो वहीं अलीगढ़ जिले में शुरू हुए मतदान के दौरान अब लोगों द्वारा फर्जी वोट डालने का खेल भी सामने आने लगा है। जहां जमालपुर इलाके के मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे दो फर्जी मतदाता पकड़े गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने के लिए पहुंचे दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जमालपुर मतदान केंद्र पर फर्जी वोट डालने जाने का मामला सामने आया है। जहां जमालपुर मतदान केंद्र पर सुबह से ही वोट डालने को लेकर लोग वोटिंग की लाइन में लगे हुए हैं। इसी दरमियान कुछ लोग मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करते हुए वोट डालने के लिए पहुंचे थे। जहां कुछ लोगों के द्वारा जमालपुर मतदान केंद्र पर पहुंचकर फर्जी वोट डालने की कोशिश की गई। जिसके बाद मतदान करने के लिए पहुंचे दो फर्जी वोटरों को लोगों ने मौके पर पकड़ लिया और इसकी शिकायत मतदान स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से की गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों फर्जी वोटरों को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार किया गया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने फर्जी वोट डाले जाने को लेकर मौके पर सुरक्षा व्यवस्था और दुरुस्त कर दी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website
