THE BLAT NEWS:
सीहोर/छिंदवाड़ा। माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली नेत्री और मध्यप्रदेश बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसेडर मेघा परमार ने गत दिवस छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुई। यहां उन्हें पूर्व मुख्यंमत्री कमल नाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। मेघा परमार की विगत कई माह से इछावर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सक्रियता बढ़ी हुई देखी जा रही थी और कई सूत्रों ने इछावर विधानसभा सीट से चुनावी तैयारी के रूप में भी देख रहे थे। इसके मद्देनजर वह गांव-गांव घूमकर अपना जनसंपर्क बढ़ा रही थीं लेकिन मेघा परमार ने कभी भी अपनी राजनीतिक विचारधारा को लेकर स्पष्ट बयान नहीं दिए थे,
अंतत: वह कांग्रेस में शामिल हो गई। ऐसे में उनका कांग्रेस में शामिल होना लोगों के लिए राजनीतिक दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्र बताते हैं कि मेघा परमार इछावर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी हो सकती हैं, क्योंकि वर्तमान परिदृश्य में महिला प्रत्याशी के तौर पर मेघा परमार कांग्रेस के लिए अच्छा विकल्प हैं और यहां परमार समाज के अधिक मतदाता आते हैं जो कि काफी लंबेसमय से प्रतिनिधित्व के लिए अपेक्षित हैं।