• वोट डालने हुई महिला के हालत बिगड़ने के बाबजूद नही पहुंची एंबुलेंस
• निकाय चुनाव के बीच हुई घटना ने जिला प्रशासन की खोली पोल
अलीगढ़, संवाददाता। 2023 निकाय चुनाव के दौरान जिला प्रशासन के दावों की उस वक्त पोल खुल गई। जब मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान करने के लिए पहुंची थी। मतदान करने के लिए पहुंची महिला की नाक से अचानक खून निकलने लगा और उसकी हालत बिगड़ गई। लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची इस दौरान मतदान केंद्र पर महिला घंटों तड़पती रही। जिसके चलते मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के दावों की पोल खुल गई। मतदान करने के लिए वोटिंग की लाइन में खड़ी महिला की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।जबकि मामला ऊपरकोट कोतवाली क्षेत्र के बिहारी लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का बताया जा रहा है।
अलीगढ़ में 2023 निकाय चुनाव में 18 सीटों पर मतदान लगातार जारी है तो वही कोतवाली ऊपरकोट क्षेत्र के बिहारी लाल इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान करने के लिए वोटिंग की लाइन में खड़ी हुई थी इसी दौरान मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंची महिला की अचानक नाक से खून निकलने लगा।महिला की नाक से अचानक खून आने के चलते महिला बेहोश होकर मौके पर गिर पड़ी। जिसके बाद मतदान केंद्र पर वोट डालने के पहुंचे लोगों के द्वारा महिला को संभालने की कोशिश की ओर उसको बेहोशी की हालत में मतदान केंद्र पर पड़े लकड़ी के बेंच पर लिटाया।
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंची महिला की नाक में खून आने के बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. लेकिन महिला के हालत बिगड़ने की सूचना के बावजूद भी सरकारी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके चलते घंटों महिला उपचार के लिए मतदान केंद्र तड़पती रही। मतदान केंद्र पर पहुंचे लोगों के द्वारा महिला की हालत बिगड़ने पर मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंची महिला के अचानक नाक में खून निकलने लगा। उसके बाद महिला बेहोश हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा महिला की हालत को नाजुक देखते उसकी मदद करते हुए बेड पर लिटाया गया और उसके चेहरे पर होश में लाने के लिए पानी का छिड़काव किया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि उनके द्वारा महिला की हालत बिगड़ने पर इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई थी लेकिन सूचना के बावजूद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
The Blat Hindi News & Information Website