THE BLAT NEWS:
खंडवा। नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय जिला अस्पताल की तीसरी मंजिल पर प्रसूति वार्ड की गैलरी से कूदने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के करीब तीन बजे की है। स्वजन ने आरोप लगाया है कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मधुमक्खियों के हमले के कारण घबराहट में युवक कूदा। जबकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि उसकी मानसिक सििति ठीक नहीं थी। मृतक का नाम 28 वर्शीय सचिन पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम रामपुरा जिला खंडवा है। घटना के बाद स्वजन ने कहा कि सचिन अपनी पत्नी सत्याबाई को अस्पताल में प्रसुति के लिए लाया था।
रविवार दोपहर को ही पुत्र जन्म हुआ है। रात में वह अस्पताल की गैलरी में खड़ा था, तभी मधुमक्खियों ने उसे घेर लिया। धबाकर वह तीसरी मंजिल से कूद गया। हालांकि मधुमक्खियों के हमले में किसी और के घायल होने की स्थिति सामने नहीं आई है। इधर अस्पताल प्रशासन ने सोमवार दोपहर सचिन की पत्नी को डिसचार्ज कर दिया। इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें युवक भाग रहा है और स्वेजन उसे पकड़ रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website