बस में आग लगाने की घटना से जुड़ रहे तार

वाराणसी। रोडवेज के पास एक बिल्डिंग के निकट बिहार से वाराणसी के बीच चलने वाली बस में मंगलवार भोर में आग लग गई थी। भीतर की पूरी सीटें चलकर राख हो गईं। खलासी की सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस केवल कोरम पूरा कर लौट आई थी। घटना के तह तक नहीं गई। अब राहुल राज को गोली मारने के बाद घटना के तार इससे जोड़े जा रहे हैं। चूंकि राहुल राज बसों का संचालन भी कराता है। बनारस से विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों में उसका हस्तक्षेप बताया जा रहा है। कमाऊं रूट पर किन बस मालिकों की गाड़ियां चलेंगी, इसे लेकर यहां हर समय जिच और विवाद रहा है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों घटनाएं इसी कारण हुई हैं। कैंट पुलिस भी इस दृष्टिकोण से जांच करना शुरू कर दिया है। बस संचालन से जुड़े लोगों को भी उठाया गया है। चर्चा है कि पूर्व छात्रनेता के इशारे पर ही बस में आग लगाई गई। इसके बाद दूसरे पक्ष ने उसे गोली मारी।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …