आईटी में नौकरी पाने को युवाओं को कैरियर परामर्श सेमिनार में दी गई जानकारी

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। समाज में माध्यमिक शिक्षा के उपरान्त रोज़गार परक शिक्षा की अहमियत को देखते हुए दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास में संगोष्ठी आयोजित कर सूचना प्रौद्योगिकी में नौकरी व उन्मुख कैरियर परामर्श छात्र छात्राओं को दिया गया।
इसमें बड़ी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही। कम समय में उन युवाओं को उन्मुख कैरियर के प्रति जागरूक किया गया जो कम समय अवधि में सूचना प्रौद्योगिकी के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में प्रवेश करना चाहते हैं। आई टी विशेषज्ञ सैय्यद ऊरुज अब्बास ने युवाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रज़ा अब्बास ज़ैदी ने किया।
कार्यक्रम में प्रोफेसर हुसैन कमालउद्दीन अकबर, मौलाना अलमदार हुसैन, मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षित बनो जागरुक रहो और समाज व देश का नाम उच्च शिखर तक लेकर जाने की नसीहत दी।

Check Also

तिरुपति बालाजी के लड्डू में मिलावट से देश स्तब्ध : सतीश राय

प्रयागराज । तिरुपति बालाजी के प्रसाद (लड्डू) में चर्बी के मिलावट की खबरों से पूरा …