भयंकर सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

THE BLAT NEWS:

उरई/माधौगढ़ । उत्तर प्रदेश के जालौन से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। खबर के मुताबिकए 40 बारातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अब तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 15 जख्मी हुए हैं। जिनमें से कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रात के करीब 2 बजे हुआ। बस के दोनों दरवाजे लॉक हो जाने के कारण गैस कटर की मदद से बस की छत को काटा गया और फिर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।Image result for भयंकर सड़क हादसा : बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत

बारातियों से भरी बस ग्राम मढ़ेरा से रामपुरा शादी समारोह मे गयी हुयी थी। शादी समारोह से निपटने के उपरांत कुछ बाराती बस मे बैठकर बापस घर लौट रहे थे, तभी गोपालपुरा क पास बस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी झाडिय़ों मे पलट गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गयें मध्य रात्रि मे हुये इस हादसे की चीख पुकार सुनकर वहां आसपास गांव के लोग जाग गये। जब लोगों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो वह हैरान रह गये। आनन-फानन मे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद बस की छत को काटकर बस यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित बताते हुये घायलों को मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …