आप सरकार में मंत्री के अनैतिक मामले की सीबीआई जांच कारवाई जाए : तरुण चुघ

THE BLAT NEWS:

चंडीगढ़ । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज कहा कि आप सरकार में कैबिनेट मंत्री की कथित अनैतिकता वाली वीडियो पंजाब की संस्कृति पर एक गहरा एवं घिनौना धब्बा है। चुग ने उनके खिलाफ लगे कथित आरोपों की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि पंजाब के राज्यपाल को इस मामले को एक निष्पक्ष जांच एजेंसी (सीबीआई) को भेजना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब पुलिस मामले में न्याय नहीं कर सकती है।क्या पुलिस का इंस्पेक्टर अपने प्रदेश के मंत्री के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सकता है चुग ने पूछा कि क्या यह अनैतिक कार्य आम आदमी पार्टी का बदलाव है जिस बदलाव की बात करके आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी। दरअसल भ्रष्टाचार, शीशमहल कल्चर और नौसिखिया पन, आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के प्रमुख गुण हैं।Image result for  तरुण चुघ
चुघ ने मांग की कि मंत्री के खिलाफ कथित आरोपों पर जांच पूर्ण होने तक उन्हें मंत्रिमंडल से तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।राज्यपाल को सौंपे गए मंत्री के अश्लील वीडियो की गहन जांच की जरूरत है क्योंकि पीडि़त लड़का खुद को डरा हुआ महसूस कर रहा है.और उसने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगायी है और इस विषय पर आयोग ने भी नोटिस जारी किया है। यह मामला काफी गंभीर एवं मंत्री के अनैतिक कृत्य के आरोप का है , कुछ अधिकारी व नेता मंत्री को बचाने के लिए नए नए षडयंत्र बुन रहे हैं, इस मामले में लड़के की जान तथा आरोपों को भी मिटाए जाने का खतरा है इसलिए तुरंत पीडि़त को उचित सुरक्षा व न्याय हेतु सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …