कानपुर देहात, संवाददाता। सिकंदरा थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में सगाई टूटने से अजीज एक 27 वर्षीय युवक में रस्सी का फंदा गले में डालकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमास्टम हेतु भेजवाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधौली गांव निवासी मंगलदास का 27 बरसीय पुत्र रामकुमार का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी पर लटकता पाया गया।बेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पिता मंगलदास द्वारा रसधान चौकी पुलिस को दी गई।मृतक के पिता ने बताया कि मृतक पांच पुत्रों में अभी अविवाहित था।जो मजदूरी का कार्य करता था।सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्डम हेतु भेजवाया है।
वही रसधान चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा ने बताया कि मृतक की शादी तय होने के बाद बधू पक्ष द्वारा इंकार किए जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाए जाने की बात ग्रामीडो द्वारा बताई जा रही है।युवक की हुई समय मौत से परिवारीजनो सहित मां इंद्रा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
The Blat Hindi News & Information Website