सेंसेक्स-निफ्टी 50 में आधे परसेंट की तेजी, मेटल और आईटी शेयरों से चमके इंडेक्स

THE BLAT NEWS:

मुंबई । शेयर बाजार मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुले. सेंसेक्स 61300 और निफ्टी 18100 के अहम लेवल से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है.
Image result for सेंसेक्स-निफ्टी 50 में आधे परसेंट की तेजी, मेटल और आईटी शेयरों से चमके इंडेक्सतेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे हैं. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 463 अंकों की मजबूती के साथ 61,112 पर और निफ्टी 150 अंक चढ़कर 18,065 पर बंद हुए थे. जबकी  बाजार सोमवार को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बंद थे.

Check Also

दर्शन रावल और अहसास चन्ना का नया म्यूज़िक वीडियो ओ बेलिया हुआ रिलीज़

  दर्शन रावल और अहसास चन्ना रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ओ बेलिया में एक शानदार ऊर्जा …