चिरंजीवी की भोला शंकर का नया पोस्टर जारी, 11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

THE BLAT NEWS:

गॉडफादर और वाल्टेयर वीरय्या जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश और तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। अब निर्माताओं ने भोला शंकर का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें चिरंजीवी दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, ऐसे में निर्माता इसे कई भााषाओं में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।चिरंजीवी की फिल्म भोला शंकर 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी। रिलीज के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फिल्म को फायदा मिल सकता है, वहीं 22 अगस्त को चिरंजीवी का जन्मदिन भी है जो उनके फैंस के लिए किसी बड़े त्योहार से कम नहीं है। ऐसे में निर्माताओं को भोला शंकर से काफी उम्मीदें हैं। भोला शंकर मेहर रमेश द्वारा निर्देशित हैImage result for चिरंजीवी की भोला शंकर का नया पोस्टर जारी,
आपको एक खास बात और बता दें चिरंजीवी ने पहले भी  इंद्रा द टाइगर फिल्म में भी भोला शंकर टैक्सी वाले का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता था. इस बार ये देखना रोमांचक होगा कि सेम किरदार से बड़े पर्दे पर वो कैसे अपने फैंस का दिल जीतेंगे.आपको बता दें कि इस फिल्म के डायलॉग ममिडाला तिरुपति ने लिखें हैं और इस फिल्म की कहानी वेदलम से मिलती-जुलती हो सकती है. अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके मेगा स्टार चिरंजीवी, अपने कॉमेडी और एक्शन टाइमिंग के लिए खूब जाने जाते हैं. इसलिए इस फिल्म में फैंस को भर-भर के एक्शन और कॉमेडी का डोज मिलने वाला है.

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …