बर्लिन। मध्य जर्मनी के हेस्से राज्य में संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हेस्से पुलिस ने ट्विटर के जरिये बताया कि राज्य भर में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार संदिग्ध कथित तौर पर ‘इस्लामिक स्टेट’ आतंकी संगठन के समर्थक हैं। डीपीए के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तात्कालिक तौर पर किसी हमले की कोई आशंका नहीं है।
The Blat Hindi News & Information Website