THE BLAT NEWS:
तिलोई ,अमेठी।थाना जायस पुलिस ने हतवा मोड़ के पास से नशा मुक्त अमेठी अभियान के अन्तर्गत पच्चीस ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर युवक को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था।

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत रविवार को पुलिस चौकी सैदाना के प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराही सौरभ अग्रहरी,अतुल कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अमित यादव पुत्र अनिल यादव निवासी ग्राम बनिया का पुरवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी को हतवा मोड कस्बा जायस के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार युवक के कब्जे से पच्चीस ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website