THE BLAT NEWS:
रायबरेली। न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपुला में छात्र- छात्राओं के व्यक्तित्व में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था में छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। विद्यालय की प्रार्थना सभा में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 शशिकांत शर्मा व सह-प्रबंधिका डॉ0 रश्मि शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बैज अलंकृत कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया।जिसमें गौरांगी मिश्रा, सार्थक सिंह, अनामिका विश्वकर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, वैभवी सिंह, आर्यन चौधरी व हर्ष वर्धन पाण्डेय ने क्रमशः हेडगर्ल, हेडब्वॉय, एजुकेशन मिनिस्टर, कल्चरल मिनिस्टर, स्पोर्ट्स मिनिस्टर, डिसिप्लिन मिनिस्टर व ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का पदभार संभाला।इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवलखन प्रजापति ने इन सभी छात्र-छात्राओं को पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। प्रबंधक डॉ0 शशिकांत शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना हमारा लक्ष्य है। विद्यार्थियों को प्रशासनिक व्यवस्था में जोड़कर ही उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा सकता है, जो भविष्य में उनके लिए सकारात्मक सिद्ध होगी। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर निष्ठा और समर्पण के साथ चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय की शिक्षिका संचिता त्रिवेदी के नेतृत्व में विद्यालय की छात्रा पलक और उन्नति ने किया।
इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य मो0 फैजान खान, सीएस दास मिश्र, शिवकरन पाल, राकेश अवस्थी, अवधेश कुमार शर्मा, रामदेव जी, शाहीन खान,कल्पना बाजपेई, आरजू यादव, बालजी पाण्डेय, मनीष कुमार, विवेक सिंह, जितेंद्र सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र शुक्ला एवं गिरीश श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website
