THE BLAT NEWS:
महोबा। उप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें सफल हुए छात्र खुशी से उछल पड़े। उनके माता पिता व गुरुजनों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसलाफाई कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाईस्कूल के घोषित हुए परिणामों में डीएवी इंटर कालेज के छात्र आलोक रंजन मिश्रा 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टाप किया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र आकाश त्रिवेदी 95.17 अंकों के साथ दूसरे, डीएवी इंटर कालेज के आदित्य कुमार वर्मा 94.67 अंकों के साथ तीसरे, इसी विद्यालय के ऋतुराज 94.67 अंकों के साथ चौथे, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के ध्रुव प्रताप सिंह 94.33 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
इसी तरह इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी के छात्र शुभ चपरा ने 97.80 अंकों के साथ जिले के साथ ही यूपी टाप किया। इसी विद्यालय के पुष्पराज सिंह ने 96.20 अंकों के साथ जिले में दूसरा व यूपी में सातवां स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के ऋषभ गुप्ता ने 94.20 अंकों के साथ जिले में तीसरा, डीएवी इंटर कालेज के आलोक कुमार ने 93.60 अंकों के साथ चौथा व इसी विद्यालय के अरविंद कुशवाहा ने 93.40 अंकों के साथ जिले में पांचवां स्थान हासिल किया। परीक्षा में सफल हुए छात्र खुशी से उछल पड़े। उनके माता पिता व गुरुजनों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी हौसलाफाई कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।परीक्षा में सफल हुए छात्र खासे खुश नजर आए और मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
The Blat Hindi News & Information Website