THE BLAT NEWS:
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता ओबान अभी वापस नहीं लौटा है। दो दिनों से टीमों द्वारा उसके पीछे-पीछे दौड़ रही है। शिवपुरी के जौरई के बाद सोमवार को उसके लोकेशन झलवास गांव में मिले हैं।
सुबह भरौरा झारखंड और उमरिया खुर्द के बीच ओबान ने एक काले हिरण का शिकार किया। इसके अवशेष ग्रामीणां को खेत में मिले।अधिकारियो का कहना है थ्क अभी ओबान को वापस लाने के लिए टेकुलाइज नहीं किया जाएगा। ओबान आबादी से सभी सुरक्षित दूरी पर हैं।
The Blat Hindi News & Information Website