ओबान ने किया शिवपुरी में काले किरण का शिकार

THE BLAT NEWS:

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता ओबान अभी वापस नहीं लौटा है। दो दिनों से टीमों द्वारा उसके पीछे-पीछे दौड़ रही है। शिवपुरी के जौरई के बाद सोमवार को उसके लोकेशन झलवास गांव में मिले हैं।

Image result for कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता ओबानसुबह भरौरा झारखंड और उमरिया खुर्द के बीच ओबान ने एक काले हिरण का शिकार किया। इसके अवशेष ग्रामीणां को खेत में मिले।अधिकारियो का कहना है थ्क अभी ओबान को वापस लाने के लिए टेकुलाइज नहीं किया जाएगा। ओबान आबादी से सभी सुरक्षित दूरी पर हैं।

 

 

 

 

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …