आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार

THE BLAT NEWS:

सूरत । सूरत क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया है। इटालिया अभी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद पर हैं। गोपाल इटालिया पर गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पर केस दर्ज हुआ था। इटालिया पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात गृह मंत्री हर्ष संघवी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। हर्ष संघवी को इटालिया ने ड्रग्स संघवी कहा था। इसी मामले पर इटालिया पर कार्रवाई की गई है।Image result for आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तार, गुजरात विधानसभा चुनाव में विवादित टिप्पणी पर हुई कार्रवाईदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनकी पार्टी के गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मकसद है किस तरह आम आदमी पार्टी को खत्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …