निवेश और कीमतों में संभावित तेजी से बढ़ी मांग के कारण चांदी महंगी

THE BLAT NEWS:

चेन्नई।  निवेश और कीमतें और बढऩे की आशंका में मांग आने से चांदी की कीमतों में इस समय तेजी है जिसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने बताया, पिछले तीन सप्ताह में चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया है। उच्च निवेश और भविष्य में दाम बढऩे की आशंका में मांग निकलने से कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है।उन्होंने कहा कि एमसीएक्स इंडिया पर मई का वायदा भाव 77,010 रुपये प्रति किलोग्राम था।Image result for निवेश और कीमतों में संभावित तेजी से बढ़ी मांग के कारण चांदी महंगीमद्रास ज्वैलर्स एंड डायमंड मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और चल्लानी ज्वेलरी मार्ट के पार्टनर जयंतीलाल चल्लानी ने बताया, चांदी सोने की तुलना में बेहतर रिटर्न दे रही है और इसलिए निवेशक इस धातु पर अपना पैसा लगा रहे हैं। हालांकि चांदी का 70 प्रतिशत उपयोग औद्योगिक उत्पादन में किया जाता है, फिर भी रिटर्न अच्छा है।चल्लानी ने कहा कि चांदी की कीमत गुरुवार को 77 रुपये प्रति ग्राम और शुक्रवार को 79 रुपये प्रति ग्राम थी।खुदरा कीमत करीब 83 रुपये प्रति ग्राम होगी।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …