संपत्ति विवाद के बीच संत लापता

THE BLAT NEWS:

हरिद्वार, भूपतवाला स्थित करोड़ों रुपये की संपत्ति विवाद के बीच एक संत लापता हो गए है। संत की पत्नी की शिकायत पर दर्ज हुए गुमशुदगी को मुकदमे में तरमीम किया गया है। लापता संत का दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था। पुलिस इस मामले को विवाद से जोड़कर देख रही है। दरअसल बीते कुछ सालों से कबीर आश्रम में विवाद चल रहा था। Image result for  लापताइस बीच सच्चिदानंद गोस्वामी पुत्र साधुशरण गोस्वामी लापता हो गए। जिसके बाद आश्रम की खाली पड़ी जमीन पर काम शुरू हो गया। इस मामले में एक पक्ष की ओर से सच्चिदानंद पक्षकार थे। बीते कई महीनों ने संत का पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद संत की पत्नी शारदा गोस्वामी निवासी हरिपुर कलां की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने संत की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब गुमशुदगी को मुकदमे में तरमीम कर लिया है।

Check Also

गाजियाबाद में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा

गाजियाबाद की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मुरादनगर के एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की …