तेल चुरा रहा था गिरोह, पुलिस ने घेराबंदी कर 7 चोरों को पकड़ा

कानपुर, संवाददाता। कानपुर डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम व सचेंडी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तेल चोरी के खेल का भंडाफोड़ किया है। मौके से पुलिस ने तेल लदे दो टैंकर, डीजल भरे दो ड्रम समेत तेल चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण समेत हजारों की नकदी बरामद की है।

 



डीसीपी वेस्ट की स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम भौती हाईवे के पास सड़क किनारे छापेमारी कर दो टैंकरों से तेल चोरी करते 7 लोगों को पकड़ा है। मौके से पुलिस ने दो ड्रम डीजल (लगभग 500 लीटर), 44 हजार की नगदी समेत तेल चोरी में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान रामकुमार, उदय, वकील कुमार, गौरव, कुलदीप व नीरज बताई है।

इन्होंने ये बताया 
एसीपी पनकी निशांक शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में आपूर्ति विभाग को जानकारी दे दी गई है। आपूर्ति विभाग से तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

बिहार के हाजीपुर जेल में एक विचाराधीन कैदी ने लगाई फांसी

बिहार के हाजीपुर मंडल कारा में शनिवार को एक विचाराधीन कैदी फांसी पर लटका मिला। …