THE BLAT NEWS:
जालौन/उरई। सम्राट अशोक बाल विद्या मंदिर स्कूल व सफल किड्स एकेडमी में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।सम्राट अशोक बाल विद्या मंदिर स्कूल (एबीएन) में वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक धमाकेदार प्रस्तुति देकर आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक, गीत, भजन, आदि की बेहतरीन प्रस्तुति को देख उपस्थिजन तालियां बजाए बिना न रह पाए। संचालक आशुतोष द्विवेदी ने वर्तमान समय में शिक्षा के बाजारीकरण पर प्रकाश डाला और इसका दोषी ओर किसी को नहीं बल्कि अभिभावकों को ही बताया। उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके बच्चे विद्यालय में पढ़ने आते हैं 
तो उन्हें 5 विषय के पांच घंटे मिलते हैं और एक ट्यूशन में बच्चों को एक घंटे में पांच विषय पढ़ाए जाते हैं और आप लोग प्रसन्न हो जाते हैं कि हमारे बच्चे को स्कूल से नहीं ट्यूशन से सब कुछ आ रहा है। लेकिन समय का यह अंतर सोचनीय है। उंन्होने पुरातन शिक्षा पद्वति और वर्तमान शिक्षा पद्धति के अंतर को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी ने वर्तमान समय में भागमदौड़ की जिंदगी में योग करने की महत्ता पर प्रकाश डाला और बताया कि जटिल से जटिल बीमारी जो डॉक्टर की दवाई न भगा पाए वह योग भगा सकता है। इस मौके पर डॉ. अवनीश दीक्षित, अरविंद, महेश, आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website