THE BLAT NEWS:
कौशाम्बी।संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार की सुबह पुरानी खुन्नस में पट्टीदारों ने सास-बहू को पीट दिया। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद चार अरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
रसूलपुर गांव की जाफरी बानो पत्नी इदरीश ने बताया कि पड़ोसी पट्टीदार अशरफ से उसकी पुरानी खुन्नस चल रही है। बुधवार की सुबह तीखी झड़प के बाद आरोपित ने पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिल घर के बाहर बैठी सास को पीट दिया। वह बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपितों ने उसे भी पीट दिया। ग्रामीणों के बीच-बचाव करने पर आरोपित कहीं भी शिकायत पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपित अशरफ, शरीफ, गुलाम बेगम समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
The Blat Hindi News & Information Website