मुख्यमंत्री जी, प्राइवेट थाना खोलने की परमीशन दे दो…  

THE BLAT NEWS:

शिवपुरी। मुख्यमंत्री जी, मेरे क्षेत्र में जनता सरकारी पुलिस से परेशान है। जनता की कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में आप मुझे मेरे क्षेत्र में एक प्राइवेट थाना खोलने की परमीशन दे दो।]Image result for  मुख्यमंत्री जी, प्राइवेट थाना खोलने की परमीशन दे दो...  यह गुहार शिवपुरी के वार्ड-15 के जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी ने मुख्यमंत्री को एक पाती लिख कर लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित किया है। मनीराम ने लिखा है कि सरकारी व्यवस्था के समानांतर स्कूल प्रावइेट हैं, अस्पताल प्राइवेट हैं, बिजली प्राइवेट हैं, तो एक प्राइवेट थाना भी खुलवा लीजिए।

Check Also

भारतीय टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा,

इंदौर । भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने …