THE BLAT NEWS:
मीरजापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई बाजार में एक अजीबो-गरीब मामला उस समय सामने आया जब एक मुस्लिम दंपत्ति के साथ पिछले ढाई वर्षों से रह रही युवती के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ रगड़ कर उसका चेहरा खराब करने की कोशिश की गई। जानकारी होने पर पहुंचे कजरहट चौकी पुलिस ने युवती को चुनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस सबंध में चौकी प्रभारी कजरहट जयशंकर राय ने बताया कि सोनभद्र के पन्नूगंज अंतर्गत परसौधी निवासी 27 वर्षीय पूजा पुत्री लक्षनधारी का विवाह अजमेर राजस्थान निवासी स्व. नरपति चौहान के साथ हुआ था। पति की मौत के बाद पूजा पिछले ढाई साल से अपने गांव निवासी दंपत्ति अली हुसैन व उसकी पत्नी बुलबुल के साथ चुनार के जमुई में रह रही थी। चौकी प्रभारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में पूजा और अली हुसैन में पैसे के लेनदेन को लेकर कोई विवाद हुआ इसके बाद अली हुसैन ने पूजा के चेहरे पर प्लास्टिक की सहायता ज्वलनशील पदार्थ रगड़ दिया, जिससे उसका चेहरा काला पड़ गया। पीड़िता का उपचार सीएचसी में करने के बाद चिकित्सक ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
The Blat Hindi News & Information Website