दिशा परमार ने छोड़ा एकता कपूर का नया शो

THE BLAT NEWS:

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार जब से पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं में दिखाई दी हैं, तभी से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने शो में फीमेल लीड प्रिया कपूर का किरदार निभाके सभी का दिल जीत लिया. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने शो बड़े अच्छे लगते हैं में जनरेशन गैप आने के कारण छोड दिया है. इसके बाद, सुनने में आया था कि, दिशा परमार काम के लिए एकता कपूर के पास जा पहुची थी. केवल वही नहीं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी इस रोल के लिए एकता को अपरोच किया था.दरअसल, एकता कपूर के शो में यह किरदार एक ग्राउंड जर्नलिस्ट का है, जिसके लिए दिशा परमार और शिवांगी प्रयास कर रहे थे. Image result for दिशा परमार ने छोड़ा एकता कपूर का नया शो

हालांकि, अब रिपोर्ट्स का कहना है कि, दिशा ने शो को करने से मना कर दिया है, कुछ निजी कारणों की वजह से मैं अब यह शो नहीं कर रही हूं. ऐसे में सभी अनुमान लगा रहे हैं कि, यह शो शिवांगी जोशी को मिलने वाला हैं. रिपोर्टस के मुताबित, अभिनेता कुशाल टंडन भी एकता कपूर के शो में मेल लीड का किरदार निभाने वाले हैं. ऐसे में यह अनुमाल लगाए जा रहे हैं कि, शिवांगी  और कुशाल एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे.

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …