THE BLAT NEWS;
रतलाम, । भूखे को रोटी और प्यासे को पानी यह हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है हमारे आसपास इर्द-गिर्द कहीं भी हमें कोई भूख से पीडि़त अथवा पानी के अभाव में त्रस्त व्यक्ति दिखे उसकी तुरंत सेवा करना प्रत्येक मानव का प्रथम धर्म है संस्था परस्पर ने भीषण गर्मी में चलित जल सेवा का प्रेरक कार्य आरंभ कर श्रेष्ठतम सेवा कार्य किया है।उक्त उद्गार श्री हनुमान प्रकट उत्सव के अवसर पर माणक चौक स्थित बड़ा हनुमान जी का मंदिर में संस्था परस्पर द्वारा आरंभ की गई चलित जल सेवा का शुभारंभ करते हुए मंदिर के महंत महेंद्र ब्रह्मचारी जी ने व्यक्त किए। आपने कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज में मानव सेवा के कई कार्य करती है लेकिन जल सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी जाती है। आरंभ में संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वामी जी का स्वागत कर संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। स्वामी जी का स्वागत सर्व श्री महेश व्यास, अभय सुराणा, अभय लोढ़ा,, प्रदीप राठौर, दिनेश शर्मा, अभिभाषक निर्मल कटारिया आदि ने किया। इस अवसर पर पंकज चौहान, प्रीतम भरगट, अभय सोनी, पवन गुगलिया, रमेश पोरवाल, सोनू चौहान, वीरेंद्र अग्रवाल, मनीष शर्मा, दशरथ पोरवाल, सुभाष नागोरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा तथा आभार अभय लोढ़ा ने व्यक्त किया।
–
The Blat Hindi News & Information Website