THE BLART NEWS:
इंदौर। इंदौर में फिर चेन स्नेचर गैंग सक्रिय हो गई है। मोबाइल लुटरों के अलावा यह बाइक सवार बदमाशों की गैंग शहर के अलग-अलग थानों में पैदल चल रही महिलाओं को निशाना बना रही है। तीन दिन पहले भी हीरानगर में बुुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के फुटेज आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। हीरानगर के न्याय नगर में रहने वाली 60 साल की अनिता जैन की शिकायत पर पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अनिता ने बताया कि वह रूटीन चैकअप कराने नर्सिंग होम जा रही थी। तभी एक बदमाश उनके पीछे पहुंचा और जोर से गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चेन लेकर फरार हो गया। अनिता जैन ने बताया कि बदमाश के साथ एक और बदमाश बाइक लेकर आगे खड़ा था। चेन छीनने वाला बदमाश बाइक पर बैठा और दोनों तेजी से भाग गए। घबराई अनीता ने परिवार को जानकारी दी। वह थाने पहुंचे। अनिता ने कहा कि हमें थाने पर बताया गया कि टीआई अदिलीप पुरी की कथा में ड्यूटी लगी है।
इसलिए बाद में आएं। कुछ समय बाद आने पर पुलिसकर्मियों ने वारदात वाली जगह को लेकर पूछताछ की। बाइक सवारों के फुटेज निकाले और तब केस दर्ज किया। तीन दिन पहले राऊ इलाके की दुर्गा कॉलोनी में 56 साल की उमा पति रमेश चंद अमरिया के साथ बदमाशों ने लूट की थी। यहां भी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गले में झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूटा और फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की, लेकिन फुटेज नहीं मिले थे। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आगे बैठा युवक ट्रैक सूट पहले था और पीछे वाला पेंट-शर्ट। मिश्र नगर में भी रश्मि पति नलेश अग्रवाल के साथ लूट हुई थी। यहां भी काली रंग की बाइक पर सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चैन लूट ली। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इसके पहले बाइक सवार एरोड्रम इलाके में बेटे को स्कूल से घर लेकर जा रही महिला के गले से सोने की चेन लूट चुके हैं। वहीं छत्रीपुरा में एमओजी लाइन में भी बाइक सवारों ने महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन महिला की चेन नकली होने के चलते पुलिस ने शिकायती आवेदन लिया था। मल्हारगंज इलाके में भी एक सप्ताह पहले महेश नगर में रहने वाली महिला से चैन लूट की वारदात हुई थी।
The Blat Hindi News & Information Website