THE BLAT NEWS:
ढाका । 36 घंटे पहले बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार ढाका के बंगाबाजार में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए करीब 700 दमकलकर्मियों ने बुधवार को काम करना जारी रखा।बांग्लादेश के फायर ब्रिगेड के महानिदेशक (डीजी) ब्रिगेडियर जनरल एमडी मेन उद्दीन ने बताया कि अग्निशमन कर्मी उन 12 इकाइयों का हिस्सा थे जिन्हें वर्तमान में आग बुझाने के काम में लगाया गया है।अग्निशामक एनेक्सको टॉवर के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें फ्लोर पर आग बुझाने में लगे हुए हैं, जो गोदाम हैं।उन्होंने कहा, हमने 2019 में इस इमारत को असुरक्षित घोषित कर दिया था। उसके बाद मैंने उन्हें करीब 10 बार नोटिस भी दिया था, ताकि वे यहां कारोबार न करें। फिर भी व्यापारी अपना कारोबार करते हैं।उन्होंने कहा कि बंगबाजार में आग बुझाने के लिए पानी की कमी थी।आग बुझाने के लिए शहीदुल्ला हॉल से पंप से पानी लाना पड़ा। वायुसेना ने भी हेलीकॉप्टर से हाथीझील से पानी लाकर आग बुझाने में मदद की। हम बुरिगंगा से भी पानी लाए। इस काम में तीनों सेनाओं के अलावा डब्ल्यूएएसए ने भी हमारी मदद की।आग मंगलवार सुबह 6.10 बजे लगी थी।इस बीच, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को आग के कारण नुकसान उठाने वाले व्यापारियों को सर्वोत्तम सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, मैंने पहले ही कहा है कि मैं उनकी यथासंभव मदद करूंगी और निगरानी करूंगी कि किस तरह का नुकसान हुआ है।
आग को बेहद दुखद घटना बताते हुए हसीना ने कहा कि ईद से पहले इतने सारे लोगों की पीड़ा और चीख-पुकार बर्दाश्त से बाहर है।प्रधानमंत्री ने अग्निशमन सेवा मुख्यालय पर हमला करने और तोडफ़ोड़ करने वालों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।