THE BLAT NEWS:
चित्रकूट। कर्वी विकास खंड के ग्राम पंचायत में इन दिनों सचिव की मनमानी देखने को मिल रही है। तरांव ग्राम पंचायत सचिव सचिवालय में ताला जड़ काफी समय से लापता है। जो ग्रामीणों को लगातार मुसीबत बनता जा रहा है।गुरुवार को ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से सचिवालय में ताला बंद है।
ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही हैं। ग्रामीण अब मनरेगा जॉब कार्ड पंजीयन समेत परिवार रजिस्टर, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य जानकारियों के लिए भटक रहे हैं। ग्रामीण जब भी सचिवालय आते हैं तो पंचायत भवन कार्यालय में ताला जड़ा मिलता है। लगभग दो माह से सचिव ग्राम पंचायत नहीं आया है। ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल समेत कई जानकारियां नहीं मिल पा रही हैं, जबकि सूबे की सरकार लगातार ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करा रही है। सचिव के नदारद होने से सभी कार्य अधूरे पड़े हैं।ग्रामीणो ने मांग उठाई कि सचिव पर कडी कार्रवाई की जाये।
The Blat Hindi News & Information Website