कानपुर देहात,संवाददाता । सिकंदरा थाना क्षेत्र के गौरी हसनपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल पार कर दिया। जबकि घरवाले सोते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गौरी हसनपुर गांव निवासी अंशु कटियार पुत्र रमेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर की कुंडी को काटकर घर में रखे नकदी समेत करीब सवा दस लाख रुपए के जेवरात पार कर दिए गए।

जबकि गांव निवासी सुभाष कुमार पुत्र नत्थू ने बताया कि उसके घर से मय नगदी के करीब ढाई लाख रुपए का जेवर आदि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने डॉग स्क्वायड ब फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर घटना से संबंधित साथियों को संकलित किया है। थाना अध्यक्ष सिकंदरा संजेश कुमार ने बताया कि अभी तक घटना से संबंधित शिकायत पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। मौके पर जाकर घटना का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website