THE BLAT NEWS:
गोरखपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में कल 23 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर, गोरखपुर में प्रातः 10.30 बजे ब्लड टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। शिविर मंे माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के साथ ही साथ पीठासीन अधिकारीगण, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, गोरखपुर, रक्तकोष प्रभारी, रक्तकोष जिला चिकित्साधिकारी, गोरखपुर, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण तथा आमजन उपस्थित हुए। माननीय जनपद न्यायाधीश के साथ ही साथ कई पीठासीन अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं आमजनों ने अपना ब्लड टेस्ट कराया। शिविर के समापन पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।यह जानकारी श्री रामकृपाल अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी l
The Blat Hindi News & Information Website