उत्तर कोरिया ने एक दिन में दागी चार क्रूज मिसाइलें

THE BLAT NEWS:

सियोल । दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ली जोंग-सुप ने गुरुवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने पिछले दिन चार क्रूज मिसाइलें दागीं।  सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि उसने  सुबह उत्तर पूर्वी शहर हमहंग से कई मिसाइलें लॉन्च करने का पता लगाया। राष्ट्रीय रक्षा पर नेशनल असेंबली की समिति के एक सत्र के दौरान मंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि चार मिसाइल दागे गएImage result for उत्तर कोरिया ने एक दिन में दागी चार क्रूज मिसाइलेंहमने प्रारंभिक विश्लेषण किया है, और दक्षिण कोरिया और अमेरिका इसकी जांच कर रहे हैं।इस पर टिप्पणी करते हुए कि क्या उत्तर कोरिया के पास परमाणु आयुध को सामरिक हथियारों पर लगाने की तकनीक है, ली ने कहा कि इस मामले में उत्तर कोरिया ने काफी प्रगति कर ली है।

Check Also

ब्राजील: 10 यात्रियों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी

ब्रासीलिया । दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रैमाडो में 10 यात्रियों को ले जा रहा …