5जी हो गई पुरानी बात, अब आने वाला है 6जी, पीएम नरेंद्र मोदी ने पेश किया विजन डॉक्यूमेंट

द ब्लाट न्यूज़ 5जी लॉन्चिंग में भले ही देश में देरी हुई, लेकिन 6जी को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत 6जी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया है। इसके साथ ही उन्होंने 6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया है। उन्होंने ‘कॉल बिफोर यू डिग एप भी लॉन्च किया।

 

 

नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान सरकार का 6जी विजन डॉक्यूमेंट पेश किया। उन्होंने कहा, 5जी रोलआउट के 6 महीने बाद ही आज हम 6जी की बात कर रहे हैं। इससे भारत का कॉन्फिडेंस दिखता है। आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट सामने रखा है। ये अगले कुछ वर्षों में 6जी रोलआउट करने में बड़ा आधार होगा।

पीएम ने कहा कि पहले भारत टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का सिर्फ यूजर था। अब भारत दुनिया में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का बड़ा निर्यातक होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। 5जी की शक्ति की मदद से पूरी दुनिया का वर्क कल्चर बदलने के लिए भारत कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह दशक भारत का ह्लद्गष्द्ध-ड्डस्रद्ग है। भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ, सुरक्षित, पारदर्शी, भरोसेमंद और परखा हुआ है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, ग्लोबल साउथ की यूनिक जरूरतों को देखते हुए टेक्नोलॉजी, डिजाइन और स्टैंडर्ड की भूमिका बहुत अहम है। ग्लोबल साउथ अब ट्रेक्नोलॉजी डिवाइड को तेजी से कम करने में जुटा है। जब हम टेक्नोलॉजी डिवाइड को ब्रिज करने की बात करते हैं तो भारत से अपेक्षा करना बहुत स्वाभाविक है। भारत का सामर्थ्य, इनोवेशन कल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्किल्ड और इनोवेटिव मैनपावर, फेवरेबल पॉलिसी एनवायरनमेंट इस अपेक्षा का आधार हैं। भारत के पास ट्रस्ट और स्केल की दो प्रमुख शक्तियां हैं। बिना ट्रस्ट और स्केल के हम टेक्नोलॉजी को कोने-कोने तक नहीं पहुंचा सकते। इस दिशा में भारत के प्रयासों की चर्चा पूरी दुनिया कर रही है।

पीएम ने कहा, भारत के लिए टेलीकॉम टेक्नोलॉजी मोड ऑफ पावर नहीं, बल्कि मिशन ऑफ इमपावर है। आज डिजिटल टेक्नोलॉजी भारत में यूनिवर्सल है, सबकी पहुंच में है। अब गांवों में इंटरनेट यूजर्स की संख्या शहरों में रहने वाले इंटरनेट यूजर्स से अधिक हो गई है। ये इस बात का प्रमाण है कि डिजिटल पावर कैसे देश के कोने-कोने में पहुंच रही है।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …