इंदौर: 54 की उम्र में थोनदार बना बॉडी बिल्डर, जीता चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का अवॉर्ड

द ब्लाट न्यूज़ स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर अब फिटनेस में नंबर वन बनने की दौड़ में है। यहां के रहवासी और अधिकारी सब फिटनेस के लिए जागरुक हो रहे हैं। ऐसे ही एक उदाहरण है संयोगितागंज थाने के टीआई तहजीब काजी। अपनी फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं और हाल ही में उन्होंने बॉडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धा में उतरकर सभी को चौंका दिया।

 

 

इसमें वे चैम्पियन ऑफ चैम्पियन के अवॉर्ड से नवाजे गए। वे मास्टर (सीनियर) ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहे। टीआई तहजीब काजी इंदौर में बहुत लोकप्रिय हैं। जैसे ही वे स्टेज पर आए लोग उन्हें देखकर तालियां बजाने और सीटियां बजाने लगे। तहजीब काजी गत दिवस इलाके का भ्रमण कर रहे थे। इसी समय शहर के नेहरु स्टेडियम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी। ट्रेनर रवि ने उन्हें वहां पर देखकर कहा कि आप की फिटनेस बहुत अच्छी है।

आपको भी इमसें भाग लेना चाहिए। यह सुनकर तहजीब काजी ने पाँच सौ रुपए जमा किए और तुरंत रजिस्टे्रशन करवाया। तहजीब काजी ने स्टजे पर जाकर प्रोफेशनल पोज दिए और दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। सीनियर में उन्हें मास्टर और पूरी प्रतियोगिता में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का प्रमाण पत्र दिया गया।

Check Also

भारतीय टीम की जीत के जश्न के दौरान महू में हिंसा,

इंदौर । भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने …