द ब्लाट न्यूज़ तेज रफ्तार का टूटा कर तेज रफ्तार कार ने 2 किसानों को मारी टक्कर मौके पर दोनों किसानों की मौत ग्रामीणों ने जमकर काटा हंगामा कार चालक हुआ फरार।
खबर यूपी सीतापुर जनपद के कोतवाली लहरपुर क्षेत्र से है जहाँ आने वाली भद्फार चौकी के अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर में रात्रि के 9:00 बजे लहरपुर मार्ग पर अल्टो कार अनयंत्रित होकर खेत की रखवाली कर रहे दो किसानो को टक्कर मार दी जिसमे राजेश व देशराज मौके पर ही मृत्यु हो गई इस भीषण हादसा में पूरा गांव शोक में डूब गया अल्टो कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुची पुलिस बल दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया वही कार में बैठे लोगों को पुलिस ने निकाला जिसमें ड्राइवर निकलते ही मौके से फरार हो गया ग्रामीणों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा भी किया फिलहाल पुलिस बल सभी ग्रामीणों को शांत करते हुए कार्रवाई के आश्वासन भी दिए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
