THE BLAT NEWS:
लंदन । ब्रिटेन की नापाक चाल सामने आई है। इस देश ने भारत के विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरे को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए इस हीरे को मई में ‘टावर ऑफ लंदन में आयोजित सार्वजनिक प्रदर्शनी में ‘विजय के प्रतीक के रूप में प्रदर्शित करना है। मई में ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी होनी है। इस दौरान उनकी पत्नी क्वीन कंसॉर्ट कैमिला कोहिनूर हीरे से जड़ा ताज नहीं पहनेंगी।
दरअसल ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन देखने वाली संस्था ‘हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज (एचआरपी) ने इस सप्ताह कहा था कि प्रदर्शनी में कोहिनूर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज में यह हीरा जड़ा हुआ है, जिसे पहनने से नयी महारानी कैमिला ने इनकार कर दिया था। एचआरपी का कहना है कि दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की मां क्वीन मदर के ताज में जड़े इस कोहिनूर के इतिहास की जानकारी को साझा किया जाएगा। विजुअल प्रोजेक्शन और ऑब्जेक्ट्स के जरिए इस कोहिनूर के इतिहास की जानकारी दी जाएगी। कोहिनूर मुगल साम्राज्य, ईरान के शाह, अफगानिस्तान के अमीर और सिख महाराजों के आधिपत्य से निकलकर किस तरह ब्रिटेन पहुंचा इस इतिहास को साझा किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website