सिकंदरा, कानपुर देहात। हाल ही में पुलिस अधीक्षक बी बीजीटीएस संतोष मूर्ति द्वारा थाना अध्यक्ष के फेरबदल क्रम के बाद कांस्टेबलो का स्थानांतरण किया गया। जिसमें थाना सिकंदरा में कार्यरत होने के दौरान अपने मृदुभाषी स्वभाव के चलते जनता में मिलनसार छवि बना चुके कांस्टेबल सिद्धार्थ पांडे को थाना सिकंदरा से एसओजी टीम में भेजे जाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा फूल माला पहना कर भावभीनी विदाई दी गई। जिस दौरान नवागंतुक थाना अध्यक्ष संजेश कुमार उपनिरीक्षक कमलेश्वर मिश्र उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार उपनिरीक्षक भगवान सिंह उपनिरीक्षक अवनीश बर्मा क्राइम इंस्पेक्टर विजय कुमार उप निरीक्षक मोहित वर्मा सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।
Check Also
हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप
शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …