अलीगढ़, संवाददाता। थाना खैर क्षेत्र के सोमना बाईपास रोड स्थित एक कॉलोनी में दो पड़ोसियों के बीच रास्ते में निकलने को लेकर हुई कहासुनी के बाद जमकर लाठी-डंडे चले गए। इस दौरान दहशतगर्दो की दहशत के चलते रास्ते में बाइक लेकर निकलने के लिए पहुंचे बाइक सवार लोग दो पक्षों के बीच हो रहे मारपीट के झगड़े को देख अपनी बाइक को मोड़ पतली गली से निकल गए।रास्ते में निकलने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच चले लाठी-डंडों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के कस्बा खैर के सोमना बायपास रोड स्थित एक मोहल्ले में ही रहने वाले दो पड़ोसी पक्षों में रास्ते में निकलने को लेकर हुई कहासुनी के बाद हाथों में लाठी-डंडे लेकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 36 सेकंड के मारपीट के वीडियो में दोनों पक्षों के लोग अपने अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के ऊपर प्रहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान कुछ बाइक सवार रास्ते में निकलने के लिए पहुंचते हैं तो दो पक्षों के बीच दबंगों की लड़ाई को देख दहशत के चलते अपनी बाइक को वापस मोड निकल जाते हैं। जबकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों के द्वारा दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने की भी कोशिश की गई। इस दौरान दो पक्षों के बीच हो रही खूनी लड़ाई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मारपीट के वीडियो को लेकर कार्रवाई कर मारपीट करने वाले दोनों ही पक्षों के लोगों को चिन्हित करते हुए जांच में जुटी हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website