‘जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर सोनी लिव पर

THE BLAT NEWS:

अभिनेत्री हर्षिता गौर ‘जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर शो को मिल रही प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। हर्षिता के पहले के शो ‘मिजार्पुर से उन्हें जबरदस्त फैन फॉलोइंग मिली है। अभिनेत्री का मानना है कि जहां ‘मिजार्पुर ने उन्हें अभूतपूर्व सफलता दिलाई, वहीं ‘जहानाबाद ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में सम्मान दिलाया।Image result for 'जहानाबाद-ऑफ लव एंड वॉर अभिनेत्री ने बताया, नाम से ‘मिजार्पुर और ‘जहानाबाद एक जैसे लगते हैं, लेकिन इन दोनों शो में मेरे किरदार बिल्कुल अलग हैं। ‘मिजार्पुर ने मुझे बड़े पैमाने पर सफलता दिलाई, लेकिन ‘जहानाबाद से मुझे जिस तरह की सराहना मिली है, उससे मैं खुश हूं। ‘जहानाबाद में मेरे काम के लिए मुझे जो सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आभारी हूं।उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्होंने वेबसीरीज में एक कॉलेज गर्ल के अपने किरदार को निभाया।उन्होंने कहा: मैं अपने कॉलेज के दिनों में वापस गई, मैं अपने कॉलेज के दौरान कैसे व्यवहार करती थी। कॉलेज की छात्रा कैसी होती है — भोली भाली, कमजोर और भावनात्मक।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …