57वीं पुण्यतिथि पर सावरकर को हिंदू महासभा ने दी  श्रद्धांजलि

THE BLAT NEWS:                         अयोध्या। वीर विनायक दामोदर सावरकर की 57 वी पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा द्वारा उन्हें भ्श्रद्धांजलि प्रदान की गई लक्ष्मण घाट नया मंदिर शीश महल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने सावरकर को भारत रत्न देने एवं भारतीय मुद्रा पर उनके चित्र अंकित करने की मांग केंद्र सरकार से करते हुए भारत को शीघ्र अति शीघ्र हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की है,श्री पांडेय ने सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सावरकर एक उच्च कोटि के विचारक होने के साथ-साथ एक दूर दृष्टि भी थे वर्तमान समय में जिस तरह इस्लामिक आतंक तथा ईसाई मिशनरीज भारत की एकता और अखंडता को नष्ट करने के लिए अपने पांव धीरे-धीरे पसार रहे हैं ,सावरकर ने अपनी दूरदृष्टि के कारण यह सब पहले से ही आभास कर लिया था वर्तमान परिपेक्ष में भारत की विदेश नीति बुद्ध पर आधारित ना होकर युद्ध पर होनी चाहिए सावरकर की नीति ही अपना कर इस देश पर मंडरा रहे अनेक खतरों को दूर किया जा सकता है,हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि प्रखर राष्ट्रवादी के रूप में सावरकर ने जो अपनी छाप जनमानस पर छोड़ी उसका हिंदू समाज सदैव ऋणी रहेगा सावरकर को भारत रत्न दिया जाना न्यायोचित है अगर सावरकर को भारत रत्न नहीं प्रदान किया जाता तो यह हिंदू सनातन धर्म का अपमान होगा, श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से जीतेंद्र कुमार, राम प्रताप तिवारी, आशुतोष तिवारी, राजेश तिवारी, श्रेयांश तिवारी काजल तिवारी, सीमा तिवारी ,सुमित्रा तिवारी, पूजा तिवारी, कांति तिवारी, तथा मोनू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …