जल्द ही लॉकअप-2 लेकर आने वाली है कंगना

THE BLAT NEWS:
बीते वर्ष शुरु हुआ एकता कपूर का कैप्टिव रियलिटी शो लॉक अप  अब भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। शो में कई विवादित चेहरों को लाया गया था। इसमें पुनम पांडे, अंजली अरोड़ा, पायल रोहतांगी और मुनव्वर फारुकी जैसे कई कलाकार दिखाई

कंगना रनौत ने अदाकारा नगमा का किया मुंह बंद; नेपोटिज्म पर दिए करारा ...

 शो की होस्ट कंगना रनौत थी। 100 दिन चलने वाले इस शो को दर्शकों की तरफ से  बहुत पंसद भी किया जा चुका है। इसके उपरांत अब इसका सीजन 2 लाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। बीते सीजन की तरह ये सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस बार बिग बॉस 16 के तीन महारथी कंटेस्टेंट्स को शो के लिए इन्वाइट किया गया था।खबरों का कहना है कि, लॉक अप सीजन 2 में बिग बॉस 16 के  शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा  दिखाई देने वाले है। अभी मेकर्स और तीनों के मध्य बातचीत चल रही है। हालांकि, कहा जा रहा है कि अर्चना गौतम ने शो के लिए हामी भी भर चुके है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है तो हमे, एक बार फिर ये तीनों कंटेस्टेंट्स शो में देखने को मिलेंगे।खबरों का कहना है कि लॉक अप सीजन 2 को मार्च में शुरु करने की उम्मीद है। बीते सीजन की तरह इस बार भी कंगना ही शो को होस्ट करने वाली है। बीते सीजन को स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जीता था। फर्स्ट रनअप सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ा थी।  एकता कपूर का ये शो, एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर शो स्ट्रीम किया गया था।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …