THE BLAT NEWS:
मथुरा। चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार माहेश्वरी ने गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति में ध्वज को उतारा और सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से सेवा करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वयंसेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें, की प्रभावी प्रस्तुति दी। स्वयंसेवक ओढ़नी स्वयंसेवकों ने स्वागत गान और राष्ट्रभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोहक कर लिया। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता एवं आशु कवि श्री प्रेम सरोज मौर्य ने अपनी काव्य रचना को सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिविर संयोजक एवं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने क्षेत्र में घर-घर जाकर जन जागरूकता कार्यक्रम किए और शासन प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।सप्त दिवसीय विशेष शिविर में मौजूद स्काउट एण्ड गाइड।
सप्त दिवसीय विशेष शिविर में मौजूद स्काउट एण्ड गाइड। ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
जिसमें स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यमुना स्वच्छ मिशन पर संगोष्ठी, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, श्रमिक कार्ड के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक किया। सायंकाल सभी स्वयंसेवकों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई एवं सभी ने एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर तथा सभी शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर बधाई दी। कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया। स्वयंसेवकों ने भी एक दूसरे से विशेष शिविर के अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अभिग्रहीत क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के प्रबंधक योगेश कुमार सैनी, प्रधानाचार्या बबीता सैनी एवं उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी सक्सेना उपस्थित रहीं।