द ब्लाट न्यूज़ तुर्की में सोमवार को आए भीषण भूकंप में लगभग 6 हजार लोगों की मौत हो गई है और 20 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। संकट के इस समय में भारत तुर्की के साथ खड़ा है। सरकार राहत सामग्री और एनडीआरएफ की दो टीम तुर्की रवाना कर चुकी है और भेजने की तैयारी में है।
शुक्रवार को चौक स्थित जामा मस्जिद में जुमें की नमाज़ के बाद नमाज़ियों ने प्रकृति के प्रकोप का सामना करने वाले तुर्क और सीरियाई लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दुआ मांगी। मुस्लिम नमाज़ियों की अगुवाई कर रहे हसीब अहमद ने कहा की भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। कठिन समय में हमारे देश के लोगो की संवेदना और समर्थन तुर्की के साथ है। नमाज़ियों ने घायलों के स्वास्थ लाभ और मृतकों की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना भी की।