लखनऊ: स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बांटे सेनेटरी पैड

द ब्लाट न्यूज़ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन का प्रारंभ प्रांगण की साफ-सफाई तथा लक्ष्य गीत, सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं योगाभ्यास से किया गया।

 

 

 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया दीप प्रज्वलन मंत्र तथा सरस्वती वंदना प्रतिभा द्विवेदी के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा स्वागत गीत श्रेया श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में स्वच्छता जागरूकता पर कार्यक्रम अधिकारी डा. वन्दना द्विवेदी  द्वारा जानकारी दी गयी तथा डा. प्रतिमा घोष के द्वारा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के विषय में छात्राओं को बताया गया।

इसके बाद स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता पर एक रैली स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत आदि नारों को बोलते हुए निकाली गई। ऐशबाग मलिन बस्ती के कई वार्डों में स्वयं सेविकाओं द्वारा घूम-घूम कर योजनाओं की जानकारी तथा सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इसमें स्वयं सेविकाओं ने सर्वे फॉर्म भी भरा गया।

इसके बाद भोजनोपरांत द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ इसमें स्वयं सेवी छात्राओं ने राष्ट्र वादी कविता पाठ तथा स्वच्छता जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी तत्पश्चात इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट की शिक्षिका शिल्पी खरे  मंजूप्रकाश के द्वारा एक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने  कपड़ों पर  बंधेज की कला सीखी तथा वेस्ट आफ बेस्ट भी सिखाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी, डॉ प्रतिमा घोष तथा डॉ नेहा अग्रवाल एवं श्रीमती ऐश्वर्या सिंह उपस्थित रहीं।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …