40 दिवसीय झूलेलाल की महाआरती आज से

अयोध्या। चालिस दिवसीय प्रभु झूलेलाल की महाआरती 12 जुलाई सोमवार से प्रारंभ होगी। जिसकी सभी तैयारिया सिंधु सेवा समिति ने पूरी कर ली है। समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान ने कहा कि महाआरती 12 जुलाई से लेकर 20अगस्त तक लगातार रात्रि साढे आठ बजे से नौ बजे तक रामनगर कालोनी स्थित संत नवलराम दरबार मे होगी। सिंधी समाज इसे चालिहा महोत्सव के रूप मे बडी श्रद्धा व अटूट विश्वास के साथ मनाता है।


इस मौके पर सिंधी भजन,सूफी कलाम व झूलेलाल के उदघोष और पल्लव, अरदास के कार्यकम होंगे । प्रतिदिन सिंधु वुमेन एंड चाइल्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी की संरक्षिका किरन पंजवानी व उनकी टीम की ओर से प्रभु झूलेलाल का पावन पाठ होगा। प्रभु झूलेलाल की प्रतिमा को ढोले मे जिसे बहिराणा साहिब कहते हंै विराजमान कर समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष आरती व अरदास कर झूलेलाल के उद्घोष लगाते है। समिति ने यह भी ऐलान किया है कि महाआरती मे वही श्रदालुगण शामिल होगे जिन्हे वैक्सीन का डोज लगा होगा। बहिराणा साहिब (ढोले) का निर्माण रामनगर कालोनी निवासी तीन सगे भाई राजेश वासवानी,पवन वासवानी व शंकर वासवानी मिलकर करते है । इसे बनाने मे लगभग एक माह लगता है महाआरती के समापन पर 21अगस्त को बहिराणा साहिब का विसर्जन गुप्तार घाट सरयू नदी मे किया जायेगा।

Check Also

कानपुर में ग्राम समाज विभाग तैयार कर रहा है पेपर लेस ई-कार्यालय

कानपुर । ग्राम समाज विभाग पेपर लेस ई-कार्यालय शुरू कर दिया है। पहले चरण में …