THE BLAT NEWS:
प्रयागराज। आज प्रयागराज व्यापार मंडल से संबद्ध करेली व्यापार मंडल का गठन और शपथ ग्रहण समारोह हमसफर गार्डेन करेली में आयोजित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता और जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में जिला वरिष्ठ सलाहकार आनद जी टंडन, राम जी केसरवानी, कृष्ण मोहन गुप्ता, सम्मानित अतिथि के रुप में जिला प्रभारी राजकुमार केसरवानी, जिला प्रभारी महिला शिखा खन्ना, जिलाध्यक्ष महिला रोशनी अग्रवाल, नगर अध्यक्ष महिला सुनीता चोपड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे, युवा अध्यक्ष मुसाब खान, मंत्री अन्नु केसरवानी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी ने आए हुवे व्यापारियों को संगठन से जोड़ते हुए पद का दायित्व प्रदान किया।
सभी मनोनित पदाधिकारियों को चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबलू जारी, सुशील जयसवाल, मंजू गौतम, मधुमिता नाथ, मोनिका अरोरा, रानी छाया शुक्ला, शुभम शर्मा आदि मौजूद रहे।