कानपुर:पान मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग,मजदूर की मौत,पूरा माल जलकर राख  

THE BLAT NEWS:

पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पान मसाला फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के सुबह भीषण आग लग गई। आग की चपेट में झुलसे मजदूर की मौत हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में एसएनके पान मसाला की फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ कर पाते, गोदाम से आग ने विकराल रूप ले लिया। पुलिस के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 5 बजे आग की सूचना दी गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम:
गोदाम में सो रहा साढ़ थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी साहब लाल का बेटा शीलू (25) गंभीर रूप से आग की चपेट में आकर झुलस गया। जिसे किसी तरह बाहर निकाल कर हैलट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही शीलू ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो चुका था। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की मौत हो गई है।
गोदाम के इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

पर्वतारोही Bharath Thammineni ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 8000 मीटर ऊंची 9 चोटियों पर चढ़ने वाले बने पहले भारतीय

पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भरत मंगलवार को छठे सबसे …