THE BLAT NEWS:-
ईश्वर शरण क्रिकेट क्लब ने भवम क्रिकेट क्लब को एक रन से हराकर अंडर-16 भवम क्रिकेट प्रतियोगिता के ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया

भवम क्रिकेट क्लब मैदान पर बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में ईश्वर शरण क्लब ने 30 ओवर में 216 रन (नितेश कुमार 75, सचिन पटेल 52, रौनक तिवारी 25, राज मिश्र 22, सानिध्य श्रीवास्तव 3/15, अश्मित सरोज 2/46) बनाये।
जवाब में भवम क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 215 रन (सचिन सरोज 54, सत्यम यादव 44, तेजस गुप्ता 34, सृजल प्रकाश 4/30, आशीष कुमार 2/32) पर सिमट गई। सृजल प्रकाश को प्रताप सिंह चंदेल ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। आयोजन सचिव श्यामू भारतीय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह, विनय कुमार, शिशिर मेहरोत्रा, सुनील कुमार, विवेक सिंह, विशाल, दीपक भारतीय आदि मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website